Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को तोहफा दिया है। सीएम ने बेटियों की शादी पर दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अब कन्यादान पर सरकार 51 हजार रुपये देगी। इससे पहले सरकार की ओर से 41 हजार रुपये दिए जाते थे। इस फैसले से 1.80 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले 16 लाख 65 हजार परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र आवेदकों को शादी के 6 महीने के अंदर विवाह का पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। पात्र परिवार shadi.edisha.gov.in पर शगुन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की बेटियों की शादी में सहायता प्रदान करना है। इस स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के परिवारों की बेटियों, किसी भी वर्ग की महिला और ऐसे जोड़े, जिनमें पति या पत्नी में से कोई एक भी दिव्यांग हो, को अब 51 रुपए दिए जाएंगे।
इन लाभार्थियों को मिल रहा लाभ
प्रवक्ता के अनुसार अनुसूचित जाति,विमुक्त जाति और टपरीवास समुदाय के पात्र परिवारों को 71,000 रुपए की राशि दी जा रही है। वहीं, विधवा, तलाकशुदा, अनाथ या बेसहारा महिलाओं के पुनर्विवाह पर (यदि पहली शादी के समय योजना का लाभ नहीं लिया गया हो) को भी 51,000 रुपए की राशि दी जाती है।