Loading...

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, आसानी से बढ़वा सकेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन का लोड

 

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश के किसान आसानी से ट्यूबवेल कनेक्शन का लोड बढ़वा सकते हैं। इसके लिए सैनी सरकार ने किसानों के लिए स्वैच्छिक लोड की घोषणा योजना की शुरुआत की है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

जानकारी के अनुसार किसानों को बिजली लोड बढ़ाने के लिए 100 रुपये प्रति किलोवाट के दाम से जमा करवाने होंगे, जबकि 1500 रुपये BHP यानी की ब्रेक हार्स पावर के सर्विस कनेक्शन पर कोई फीस नहीं ली जाएगी।

हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की इस स्कीम का लाभ किसान 31 जुलाई 2025 तक उठा सकेंगे। आवेदकों के ट्यूबवेल कनेक्शन लोड बढ़ाने के लिए मौजूदा उपकरणों, ट्रांसफार्मर, सर्विस केबल आदि सामान को बिजली निगम अपने खर्चे पर ही बदलेगा।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

किसान ट्यूबवेल का लोड बढ़वाने के लिए बिजली निगमों के पोर्टल पर जा सकते हैं। आवेदन करते हैं और अपने ट्यूबवेल मोटर कनेक्शन के बढ़े हुए लोड के लिए जानकारी दे सकते हैं। आवेदकों के लिए पोर्टल पर स्थापित मोटर की स्टार रेटिंग या दक्षता जैसे विवरण का खुलासा करना ओपशनल है।

अधिकारियों का कहना है कि किसानों को लोड़ बढ़वाने के लिए कोई नियम और शर्तें फार्म या हलफनामा जमा करने की आवश्यकता नहीं है। परीक्षण रिपोर्ट के स्थान पर उपभोक्ताओं को विस्तारित भार के लिए स्व-घोषणा पत्र के साथ अग्रिम उपभोग जमा (advance consumption deposit ) जमा करना होगा।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.