Haryana News: हरियाणा में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सिरसा जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लकेर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मृतक सुनील फरवाई कलां का निवासी थी और गांव में ही हादसा हुआ। कृष्ण कुमार ने बताया कि उसेक दो बच्चे है जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। वीरवार को उसका बेटा सुनील दुकान से सब्जी लेने गया था। उसी वक् हरियाणा नंबर की गाड़ी आ रही थी। रास्ते में स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर ने उसके बेटे को टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।