Haryana News: हरियाणा में अब जमीन की नपाई का काम सेटेलाइट की सहायता से रोवर्स द्वारा किया जाएगा। इससे जमीन से जुड़े विवादों में कमी आएगी। हरियाणा सरकार द्वारा शनिवार को गांव खेड़ी कला में राजस्व मंत्री विपुल की मौजूदगी में इस उपकरण का डेमो टेस्ट किया गया।
रोवर मशीनों से होगा डिजिटल सीमांकन
सर्वे ऑफ इंडिया के तहत हरियाणा सरकार के सीएम नायब सैनी के आदेश पर इस पहल की शुरुआत की गई है। इसकी सहायता से भूमि का सीमांकन पारंपरिक तरीके से न होकर लेटेस्ट तकनीक के माध्यम से डिजिटल आधार पर होगा। इस काम के लिए प्रदेश सरकार ने 300 रोवर मशीनों की खरीद को हरी झंडी दी है।
पटवारियों को दिया जा रहा तकनीकी प्रशिक्षण
इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाले पटवारी और कानूनगो भी ट्रेनिंग दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए ताकि वह इस तकनीक को सीख कर अपने कार्य को और बेहतर तरीके से कर सकें। अब से पहले जमीन के डिमार्केशन का काम जरीब की सहायता से किया जाता था, लेकिन अब लेटेस्ट आधुनिक तकनीक के माध्यम से काम किया जाएगा। इससे प्रॉपर्टी के लेनदेन के साथ -साथ जमीन के खारिज-दाखिल प्रक्रिया और बैंक लोन में भी आसानी मिलेगी।