Loading...

Haryana News: हरियाणा में ग्रुप-D भर्ती में आरक्षण को लेकर नया आदेश, पोर्टल में नहीं अपलोड होंगे एजुकेशन सर्टिफिकेट

Haryana News: हरियाणा ग्रुप-डी भर्ती में DSC और OSC रिजर्वेशन को लेकर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने नया आदेश जारी कर दिया है। HSSC के संज्ञान में आया है कि कुछ गैर चयनित उतीर्ण DSC और OSC अभ्यर्थी आयोग द्वारा खोले गए पोर्टल पर एजुकेशन सर्टिफिकेट अपलोड कर रहे हैं जो भर्ती में आरक्षण के लिए मान्य नहीं होता है।

HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है कि अभ्यर्थी अपना DSC और OSC रिजर्वेशन सर्टिफिकेट ही अपलोड करें।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

ग्रुप-डी भर्ती में लागू हो चुका है डीएससी-ओएससी रिजर्वेशन
हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी की भर्ती में DSC और OSC आरक्षण दे दिया है। HSSC के माध्यम से ग्रुप डी के 7596 पदों में से 1209 पद DSC और OSC के लिए आरक्षित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट स्कोर का उपयोग किया जाएगा। पारदर्शी और मेरिट-आधारित चयन प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

वंचित अनुसूचित जाति के 605 पद होंगे रिजर्व
हरियाणा में पहली बार ग्रुप-डी भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों के लिए 605 पद और अन्य अनुसूचित जातियों के लिए 604 पद रिजर्व किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बीसीए, बीसीबी, ईडब्ल्यूएस, पीएच, ईएसपी और ईएसएम आदि वर्गों के लिए भी आरक्षित सीटों का प्रावधान किया गया है

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.