Haryana News: हरियाणा के कैथल के एक गांव को खाली करने के आदेश दिए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ग्रामीणों को नोटिस जारी कर गांव खाली करने के आदेश दिए हैं। इससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ASI इस गांव में खोदाई करना चाहता है। इसके आसपास पहले भी कई बार खुदाई हो चुकी है। अब ASI को वहां खोदाई करना है जहां पर घर बने हुए है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को लगता है कि गांव में कई ऐतिहासिक चीजें मिल सकती है क्योंकि यह भूमि रावण जन्मस्थली है और उसके दादा की तोपस्थली है। ऐसे में ASI की तरफ से दिए गए कोर्ट के आदेश के बाद गांव में एक महिला की मौत हो गई। गांव को खाली करने का नोटिस मिलने के बाद महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई।
206 परिवारों को मिला आदेश
कैथल के गांव पोलड़ को यह आदेश मिला है। यह गांव कैथल-पटियाला रोड पर सीवन कस्बे के पास स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार उनके पास गांव को खाली करने का नोटिस आया था। गांव में कुल 206 घर है। सभी को गांव छोड़ने के लिए बोला गया है।
