Loading...

Haryana News: हरियाणा में पहलवान की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने 7 गोलियां मारी

 

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में गुरुगवार देर रात पहलवान सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना अमरावती के कॉस्मो मॉल के बाहर हुई, जहां पर बदमाशों ने सोनू पर कई गोलियां चलाई। गोलियां लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रिंस राणा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

इस वारदात के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक ने खुद को आरोपी बताकर कहा कि वारदात अनमोल बिश्नोई के इशारे पर की गई है जो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वीडियो में युवक ने कहा हमारी रंजिश थी हमने ही मारा है। आगे भी कोई दिक्कत करेगा तो उसका भी जवाब दिया जाएगा। यह वीडियो पीयूष नाम के आरोपी का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिल्म देख बाहर निकल रहे थे दोनों
सोनू नोल्टा कालका के गांव नोल्टा का रहने वाला ता और वह पलवान था। प्रिंस राणा पिंजर के गांव मल्ला का रहने वाला है। सोनू तीनों भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस के अनुसार सोनू और प्रिंस दो लड़कियों के साथ कॉस्मों मॉल में फिल्म देखने के बाद बाहर आकर आपनी स्कॉर्पियो में बैठे थे। इसी बीच चोखी ढाणी की ओर वहां स्विफ्ट कार में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

डॉक्टरों के अनुसार सोनू को 7 गोली लगी। इनमें 4 गोली पीठ, 1 छाती, 1 सिर, 1 हाथ में लगी। वहीं, दूसरे साथी प्रिंस के जांघ में गोली लगी है। ड्राइवर सीट से गोली आर-पार हो गई है।

वारदात के 20 मिनट के अंदर सामने आया वीडियो
घटना के 20 मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर पीयूष नाम के युवक ने वीडियो शेयर कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली। उसने कहा कि सोनू के साथ उनकी व्यक्तिगत रंजिश थी और यह वारदात उसने ही की है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

वीडियो में पीयूष ने बताया कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर किया गया है। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.