Loading...

Haryana: सरकार ने गेहूं के लिए 408, सरसों के लिए 103 मंडियां/खरीद केंद्र खोले

Haryana

Haryana: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य में रबी सीजन 2023-24 की खरीद प्रक्रिया का सुचारू, निर्बाध और परेशानी मुक्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रशासनिक सचिवों को जिलों के इंचार्ज के तौर पर प्रतिनियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा विभिन्न प्रशासनिक सचिवों को पत्र लिखा गया है।

कौशल ने बताया कि खरीद सीजन के दौरान, गेहूं, जौ और चना की खरीद 1 अप्रैल, 2023 से शुरू हो रही है, जबकि सरसों की खरीद 20 मार्च, 2023 से शुरू हो चुकी है। विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियां अर्थात खाद्य आपूर्ति, हैफेड, एचडब्ल्यूसी और एफसीआई द्वारा यह खरीद की जाएगी। Haryana राज्य सरकार ने गेहूं के लिए 408 मंडियां/खरीद केंद्र, सरसों के लिए 103 मंडियां/खरीद केंद्र, जौ के लिए 25 मंडियां और चना के लिए 11 मंडियां/खरीद केंद्र खोले हैं।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

बैंक खातों में किया जाएगा ऑनलाइन भुगतान

मुख्य सचिव ने बताया कि Haryana सरकार के लिए खरीद कार्यों के सुचारू, निर्बाध और परेशानी मुक्त संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए विभिन्न जिलों में आने वाली मंडियों का निरीक्षण प्रशासनिक सचिव करेंगे। खरीद प्रक्रिया के दौरान एमएसपी के लिए पंजीकृत किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

ई-खरीद प्लेटफॉर्म के माध्यम से निगरानी

कौशल ने बताया कि ई-खरीद प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी मापदंडों की मैपिंग और निगरानी की सुविधा होगी। इसके अलावा, समीक्षा व निरीक्षण के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं की एक चेकलिस्ट खरीद की शुरुआत से पहले और खरीद प्रक्रिया के दौरान जिला इंचार्ज को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि रबी विपणन सीज़न 2023-24 के दौरान गेहूं और अन्य खरीद को नियंत्रित करने हेतू विस्तृत दिशा- निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

सभी जिलों में जिला इंचार्ज के रूप में नियुक्त प्रशासनिक सचिवों की सूची के तहत टी.वी.एस.एन. प्रसाद को करनाल,  सुधीर राजपाल को पलवल, डॉ. सुमिता मिश्रा को पंचकूला, अंकुर गुप्ता को अंबाला, अनुराग रस्तोगी को गुरुग्राम, आनंद मोहन शरण को सोनीपत, राजा शेखर वुंडरू को महेंद्रगढ़, अशोक खेमका को नूंह,  विनीत गर्ग को फतेहाबाद और अनिल मलिक को फरीदाबाद जिला सौंपा गया है।

इसी प्रकार, डॉ जी. अनुपमा को कुरुक्षेत्र, अपूर्व कुमार सिंह को पानीपत, अरुण कुमार गुप्ता को यमुनानगर, विजेंद्र कुमार को सिरसा, डी. सुरेश को चरखी दादरी,  राजीव रंजन को कैथल, पंकज अग्रवाल को भिवानी, विकास गुप्ता को रोहतक, विजय सिंह दहिया को जींद, अमनीत पी. कुमार को हिसार, टी.एल. सत्यप्रकाश को झज्जर और मोहम्मद शाहीन को रेवाड़ी जिला सौंपा गया है।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

ये अधिकारी उन्हें आवंटित जिलों की मंडियों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करेंगे और वहां की सभी तैयारियों की निगरानी करेंगे और खरीद संबंधी सभी कार्यों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.