Haryana: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल बस स्टैंड पर कूड़ा प्रबंधन एवं कूड़ादान वितरण कार्यक्रम के तहत स्ट्रेट वेंडरो को डस्टबिन वितरित करते हुए स्वच्छता को लेकर जागरूक कर स्वच्छता अभियान के तहत स्वयं सडक़ों पर झाड़ू लगाकर और कचरे को ट्रॉली में डालकर लोगों को जागरूक किया। वहीं उन्होंने पलवल में एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास भी किए।
गौरव गौतम ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन के सीएसआर फंड से लक्ष्य वेलफेयर मिशन के सहयोग से आयोजित किए गए कूड़ा प्रबंधन एवं कूड़ादान वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज पलवल में स्ट्रीट वेंडरों ( रेहड़ी संचालकों) को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए डस्टबिन वितरित किए गए हैं।
उन्होंने रेहड़ी संचालकों से आह्वान करते हुए कहा कि कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने का कार्य करे। इससे आपके आस-पास सफाई भी रहेगी। पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। यदि हम अपने घर, कार्यालय और दुकानों की तरह अपने आस-पास भी साफ-सफाई रखेंगे तो निश्चित तौर पर पलवल आने वाले दिनों में स्वच्छ और सुंदर शहरों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि आमजन कूड़े को कूड़ेदान में डाले और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में बनाए गए अलग-अलग बॉक्स में सूखा और गीला कूड़ा डाले। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का भी आमजन से बहिस्कार करने की अपील की।
लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार लगातार करवा रही विकास कार्य
खेल राज्य मंत्री ने एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास भी किए। उन्होंने पलवल के वार्ड नंबर 28 में रास्ते और देवीलाल पार्क में एस्पिरेशनल शौचालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के सरकार द्वारा तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नागरिकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार संकल्पित है।