Haryana Police Recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2026 जारी करते हुए CET फेज-II के अंतर्गत हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 5500 पदों में 4500 पुरुष, 600 महिला कांस्टेबल और 400 हरियाणा रेलवे पुलिस के लिए निर्धारित हैं। यह जानकारी आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने दी।
ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक किए जा सकेंगे और किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
BC-A, BC-B एवं EWS अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र 1 अप्रैल 2025 से 25 जनवरी 2026 के बीच जारी होने चाहिए, जबकि DSC और OSC के प्रमाण-पत्र 13 नवंबर 2024 के बाद जारी होने आवश्यक हैं। ESM परिवार सदस्यों के प्रमाण-पत्र 12 जनवरी 2025 के बाद जारी या नवीनीकृत होने चाहिए।
विज्ञापन संख्या 14/2024 के तहत पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को भी नया आवेदन करना होगा और उन्हें आयु में छूट दी जाएगी। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी बाद में जारी होगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे आवेदन स्वयं भरें, क्योंकि किसी भी त्रुटि की स्थिति में सुधार का अवसर उपलब्ध नहीं होगा और आवेदन निरस्त माना जाएगा।