Loading...

Haryana Roads: हरियाणा में सड़कें होंगी चकाचक, ये है टाइम लिमिट

Haryana Roads : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 जून से पहले सभी खराब हालत की सड़कों की मुरम्मत सुनिश्चित करें। निर्माण एजेंसियों द्वारा निर्माण के बाद भी उनका रख-रखाव करें।

वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर में नल व हर नल में स्वच्छ जल की नीति के तहत हर व्यक्ति को पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही बारिश से पहले सभी सीवरेज व नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें।

 

इन कार्यों में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीवन में दूषित पेयजल आपूर्ती की शिकायत पर अधीक्षक अभियंता को दो दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए, ताकि दोषी कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

 

मंत्री रणबीर गंगवा आज कैथल के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद मंत्री ने जिले भर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। बाद में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में मंत्री  रणबीर गंगवा ने जिले में सड़कों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें किसी एजेंसी द्वारा बनाने के बाद जितनी अवधि तक उन्हें उस एजेंसी द्वारा ठीक रखा जाना है, डीएलपी के तहत आने वाली ऐसी 1950 किलोमीटर लंबी सड़कों की मुरम्मत सुनिश्चित करवाई जाए।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ठेकेदारों के कार्यों की समय-समय पर जांच करते रहें। यदि किसी एजेंसी का कार्य ठीक नहीं है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। सड़कों में गड्डों या फिर किसी अन्य विभागीय कमी से किसी की जान न जाए। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि सड़कों की हालत ठीक रहे।

Kal ka Mosam: हरियाणा में इस दिन होगी बरसात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

 

मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने भी विधानसभा में छह माह में सभी सड़कों के दुरुस्त करने की बात कही थी। इसीलिए अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि सड़कों का कार्य अधूरा न हो।

उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि पीने के पेयजल को लेकर किसी को परेशानी न हो। पेयजल व सीवरेज लोगों के स्वास्थ्य से भी जुड़े अहम मुद्दे हैं। इसीलिए पेयजल के संबंध में लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी।

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

उन्होंने कहा कि जलघरों में साफ-सुथरे फिल्टर हों, क्लोरिनेशन की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जाए। जहां किसी तरह की लीकेज है, उसे तुरंत ठीक करवाएं। बारिश से पहले सभी सीवरेज व नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। ताकि बारिश के समय में किसी को परेशानी न हो।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.