भिवानी:-हरियाणा रोड़वेज ने एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए तकनीक का लिया सहारा
एनसीआर में चलने वाली बसों में यूरो-6 तकनीक को किया इंस्टॉल
इस तकनीक में बस के धुएं में होने वाले नाइट्रोजन आक्साईड को डैप तकनीक के आधार पर पानी में किया जाता है परिवर्तित, नहीं होता है धुआं व प्रदूषण
अत्याधिक धुंध के चलते ड्राईवरों को दिए गए है 40 से कम स्पीड में चलाने के निर्देश : रोड़वेज जीएम भिवानी दीपक कुंडू
धुंध में दुर्घटना से बचने के लिए रोड़वेज बसों में रिफलैक्टर, लंबी दूरी की बसो में फोग लाईट व यैलो ट्यूब लाईट की गई है इंस्टाल, ताकि दृश्यता बढ़े : रोड़वेज जीएम
उच्च अधिकारियों के आदेश पर अधिक धुंध में कुछ रूटों को बंद करने के आदेश के चलते 152डी पर भिवानी से चंडीगढ़ जाने वाली बस को कुछ समय के लिए किया गया है रद्द : रोड़वेज जीएम
धुंध में लापरवाही बरतने वाले रोड़वेज ड्राईवरों की शिकायत मिलने पर ड्राईवरों को करना पड़ेगा विभागीय कार्रवाई का सामना : रोड़वेज जीएम