Loading...

Haryana SAMVAD Society Vacancy 2025: हरियाणा संवाद सोसायटी में कई पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

Haryana SAMVAD Society Vacancy 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। संचार एवं मूल्य वर्धित सूचना प्रसार के उन्नत प्रबंधन के लिए सोसाइटी (संवाद सोसाइटी) में कंटेंट राइटर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

संगठन का नाम
पब्लिक रिलेशन्स एंड लैंग्वेज, हरियाणा

पद का नाम
स्पीच राइटर और कंटेंट राइटर

रिक्तियों की संख्या
14

वेतन विवरण
60,000/- रुपये प्रति माह

नौकरी का प्रकार
नौकरी अलर्ट सदस्यता संविदात्मक

नौकरी का स्थान
चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

आवेदन मोड
प्रत्यक्ष साक्षात्कार

आवेदन की अंतिम तिथि
20 मई 2025

महत्वपूर्ण तिथियाँ
अधिसूचना तिथि 13 मई 2025
साक्षात्कार तिथि 20 मई 2025
साक्षात्कार स्थान संवाद एससीओ-23 प्रथम तल, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ सुबह 10:00 बजे।

आवेदन शुल्क
श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क रुपए में
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कोई शुल्क नहीं
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी कोई शुल्क नहीं

आयु सीमा

हरियाणा संवाद सोसाइटी रिक्ति 2025 के लिए आयु सीमा 21-45 वर्ष है।

आयु में छूट: एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम विनियमन के अनुसार छूट भी लागू है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

कुल पद
पद का नाम पदों की संख्या

भाषण लेखक
06

सामग्री लेखक
08

शैक्षिक योग्यता

भाषण लेखक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रैजुएट होना आवश्यक है।

सामग्री लेखक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रैजुएट होना आवश्यक है।

हरियाणा संवाद सोसाइटी रिक्ति 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

आधिकारिक अधिसूचना से अपनी पात्रता की जाँच करें।
अब बायो डेटा (आवेदन पत्र) के साथ सीधे साक्षात्कार के लिए “संवाद एससीओ-23 प्रथम तल, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़” पर जाएँ, जो इस पोस्ट के नीचे उपलब्ध है।

हरियाणा संवाद सोसाइटी रिक्ति 2025 की चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार
दस्तावेज सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा

साक्षात्कार के लिए दस्तावेज साथ लाने होंगे

आधार कार्ड की प्रति
निवास की प्रति
पैन कार्ड की प्रति
योग्यता प्रमाण पत्र
अनुभव की प्रति यदि कोई हो
जाति प्रमाण पत्र यदि कोई हो
राशन कार्ड की प्रति
ड्राइवर पद के लिए लाइसेंस की प्रति
ईएसएम मामले में डिस्चार्ज बुक की प्रति संलग्न करें

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.