Haryana School Time Change: हरियाणा में भीषण गर्मी ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए फतेहाबाद जिले में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब पहली से 8वीं तक की क्लास सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेगी।
इसके लिए उपायुक्त मनदीप कौर की ओर से शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त से मिले आदेशों को तत्काल प्रभाव से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने मुखियाओं को भेजकर लागू करने के निर्देश दिए हैं।
