Loading...

Haryana State Song: हरियाणा को राज्यगीत के लिए करना होगा इंतजार, कई कलाकारों ने जताई आपत्ती

State Song: हरियाणा को इस बार भी अपना राज्य गीत नहीं मिल पाएगा, क्योंकि राज्य गीत पर 2 अलग-अलग लेखकों की आपत्तियां आने के बाद 3 आपत्तियां सीधे विधानसभा सचिवालय भी पहुंच गई है।

इस गीत को विधानसभा के इसी बजट सत्र में सुनाया जाना था, लेकिन रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव के नेतृत्व वाली कमेटी को अब इस गीत पर आई सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ही सर्वमान्य राज्य गीत को मंजूरी देकर विधानसभा में पेश करना होगा।

आने वाले दिनों में 26 से 28 मार्च तक 3 दिन विधानसभा की कार्यवाही चलनी है। ऐसे में इसी बजट सत्र में राज्य गीत पर विधानसभा की मुहर लगने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

बैठक में भी नहीं बनी सहमति

विधानसभा की कमेटी ने इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए 20 मार्च को बजट सत्र की कार्यवाही के बाद भी बैठक की थी, लेकिन उस बैठक में भी कोई सहमति नहीं बनी।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

कांग्रेस विधायक दिल्ली लौटने की तैयारी कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने चले गए, जिस कारण बैठक में राज्य गीत पर आईं आपत्तियों पर समुचित चर्चा नहीं हो पाई।

5 विधायकों की राज्य गीत चयन कमेटी ने गीत को फाइनल कर लिया था, मगर सोनीपत और फतेहाबाद के 2 कलाकारों ने लिरिक्स कॉपी करने के आरोप लगा दिए थे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

इन कलाकारों ने जताई आपत्ति

राज्य गीत पानीपत के डॉ. बालकिशन शर्मा ने लिखा है। तीन मिनट के इस गीत में 21 लाइनें हैं, जिनमें कुरुक्षेत्र की धरती, किसानों, खिलाड़ियों, सैनिकों और दूध-दही के खाने का जिक्र किया गया है।

डॉ. बालकिशन शर्मा का दावा है कि जिन कलाकारों ने इस गीत पर आपत्ति जताते हुए लिरिक्स चुराने के आरोप लगाए हैं, उनके सबूत देखकर दावा किया जा सकता है कि इससे कई साल पहले गीत लिखा जा चुका था। इसलिए उनकी आपत्तियों में कोई दम नहीं है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

इस गीत के गायक कुरुक्षेत्र के डॉ. श्याम शर्मा और कंपोजर पारस चोपड़ा हैं। रोहतक की मालविका पंडित ने गीत को निर्देशित किया है। पहले इसे बॉलीवुड सिंगर कैलाश खैर को गाना था, लेकिन उनकी आवाज में हरियाणवी टच नहीं होने पर डॉ. श्याम शर्मा ने गीत को अपनी आवाज दी है।

इन कलाकारों ने भी लगाया आरोप

सोनीपत की रहने वाली हरियाणवी अभिनेत्री और लेखिका गीतू परी का दावा है कि उन्होंने यह गीत 29 जनवरी 2024 को लिखा था, जिसमें अधिकतर लाइनें ज्यों की त्यों उठाई गई हैं।

फतेहाबाद के कृष्ण कुमार का कहना है कि राज्य गीत उन्होंने लिखा है, लेकिन क्रेडिट किसी दूसरे को दिया जा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर भी की है।

आपत्तियां दूर होने के बाद फाइनल होगा गीत

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

हरियाणा विधानसभा की राज्य गीत चयन कमेटी के अध्यक्ष भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि जितनी भी आपत्तियां आई हैं, उन्हें दूर करने के बाद ही राज्य गीत फाइनल होगा। इसके लिए एक बार फिर से बैठक कर समीक्षा की जाएगी।

विधानसभा की गीत चयन कमेटी में झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, हांसी से भाजपा विधायक विनोद भ्याना, फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और रानियां से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल शामिल हैं।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.