Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने 23 मई तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है। इस दौरान हवाओं में बार-बार बदलाव भी देखने को मिलेगी।
23 मई तक हरियाणा में एक कम सक्रियता वाले पश्चिमी विक्षोभ के आंशि प्रभाव के चलते बीच-बीच में आंशिक बादलवाही के साथ हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।
हल्की बरसात की बनी संभावना
हरियाणा के उत्तरी जिलों में 19 और 20 मई को दक्षिणी व पश्चिमी क्षेत्रों में 21 मई को कुछ जगह हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
24 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके आंशिक प्रभाव से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश की संभावना बनेगी।