Loading...

Haryana: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा यूट्यूब की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में शामिल, इंटरनेशनल कलाकारों को पछाड़ा

Haryanvi singer Masoom Sharma included in YouTube's top 10 most popular list

Haryana News: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चमकते सितारे मासूम शर्मा ने गूगल के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब की ओर से जारी टॉप-10 मोस्ट पॉपुलर सिंगर्स की ताजा सूची में सातवां स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि इस सूची में उन्होंने हनी सिंह, सोनू निगम, एआर रहमान और आतिफ असलम जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

मासूम शर्मा के गानों को सिर्फ एक हफ्ते में 13.28 करोड़ व्यूज मिले हैं, जो किसी हरियाणवी सिंगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यूट्यूब की इस सूची में पहले स्थान पर अलका याग्निक हैं, दूसरे स्थान पर उदित नारायण, तीसरे स्थान पर कुमार सानू है। वहीं हनी सिंह 13वें, और एआर रहमान 17वें स्थान पर हैं।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

मासूम शर्मा तब और ज्यादा सुर्खियों में आए जब हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 30 गानों पर बैन लगाया। इसमें सबसे ज्यादा 10 गाने मासूम शर्मा के थे। इस बैन के बाद उन्होंने 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात रखी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका मकसद कभी भी हिंसा को बढ़ावा देना नहीं था।

मासूम शर्मा का सफर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने इंटरनेशनल म्यूजिक चार्ट “बिलबोर्ड” पर भी अपनी जगह बनाई है। उनके तीन गाने बिलबोर्ड पर ट्रेंड कर चुके हैं, जिनमें कुछ वही गाने भी हैं जिन्हें सरकार ने बैन किया था।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.