Loading...

Haryana: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा सस्पेंड, कानूनी कार्रवाई की तैयारी

Haryanvi singer Masoom Sharma's Instagram account suspended again

Haryana News: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार मासूम शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके गाने या स्टेज शो नहीं, बल्कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट “Team Masoom Sharma” सस्पेंड होना है। यह दूसरी बार है जब उनका इंस्टा पेज बंद किया गया है। इससे पहले मई 2025 में भी उनका अकाउंट “Masoom Sharma Fans” नाम से सस्पेंड किया गया था, जिस पर सात लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

मासूम शर्मा के भाई विकास शर्मा ने इस घटना की जानकारी अपने फेसबुक पेज के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा कि, “यह सरासर अत्याचार है। बार-बार हमारे पेज को निशाना बनाया जा रहा है। यह भेदभाव क्यों और हमारे साथ ही ऐसा क्यों?” विकास ने साथ ही यह भी लिखा कि वे उन लोगों के लिए भी ईश्वर से भला होने की प्रार्थना करते हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

मासूम शर्मा के सहायक दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में कानूनी जांच करवाई जाएगी। दीपक का कहना है कि यह पता लगाया जाएगा कि यह कार्रवाई किसी सरकारी एजेंसी द्वारा की गई है या किसी अन्य ने साजिश के तहत इसे अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि सरकार ने ऐसा किया है तो उल्लंघन का स्पष्ट कारण बताना चाहिए।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.