Loading...

Holi Special Train: दिल्ली से यूपी और बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, होली पर रेलवे ने आज से शुरू की ये ट्रेन, जानें पूरा शेडयूल

Holi Special Train: दिल्ली में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए बिहार और दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्री अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे। इस बारे में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 05113/05114 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक त्योहार स्पेशल का संचालन किया जाएगा।

यह होली स्पेशल ट्रेन छपरा से 5 मार्च से 26 मार्च तक और आनंद विहार टर्मिनल से 6 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी और अपने कुल चार फेरे पूरे करेगी।

छपरा से ट्रेन का पूरा शेड्यूल

ट्रेन नंबर 05113 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 5 से 26 मार्च तक हर बुधवार को छपरा से 15:45 बजे चलेगी।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

ये है ट्रेन का शेड्यूल:

-15:57-बजे छपरा कचहरी

-मशरख-16:47 बजे

-दिधवा दुबौली – 17:19 बजे

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

-थावे -18:50 बजे
-तमकुही रोड -19:22 बजे
-पडरौना-19:55 बजे
– कप्तानगंज- 21:20 बजे
-गोरखपुर- 22:40 बजे
-खलीलाबाद -23:16 बजे
-बस्ती- 23:44 बजे
-गोंडा -01:10 बजे (अगले दिन)
-बुढ़वल- 03:03 बजे
-सीतापुर -जं. 04:55 बजे
-शाहजहांपुर- 07:02 बजे
-बरेली- 08:00 बजे
मुरादाबाद- सुबह 10:00 बजे
आनंद विहार टर्मिनल-14:25 बजे

आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन के रवाना होने का समय 

वहीं वापसी यात्रा पर, ट्रेन संख्या 05114 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा 6 से 27 मार्च तक चलेगी, जो हर गुरुवार को 16:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।

यूपी मुरादाबाद- 19:00 बजे
यूपी बरेली- 21:10 बजे
यूपी के शाहजहाँपुर- 22:42 बजे
01:10 बजे (अगले दिन)- सीतापुर जं.
बुढ़वल -03:17 बजे
गोंडा- 04:20 बजे
बस्ती -05:50 बजे
खलीलाबाद – 06:27 बजे
गोरखपुर- 07:20 बजे
कप्तानगंज -08:17 बजे
पडरौना -08:57 बजे
तमकुही रोड- 09:32 बजे
थावे- 10:45 बजे
दिधवा दुबौली -11:42 बजे
मशरख -12:15 बजे
छपरा कचहरी- 13:20 बजे
ट्रेन अंततः 14:00 बजे छपरा पहुंचेगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 ट्रेन में कितने होंगे कुल कोच

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी कोच, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, 10 स्लीपर क्लास कोच, 3 AC तृतीय श्रेणी कोच, 1 AC द्वितीय श्रेणी कोच समेत कुल 22 कोच होंगे।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.