Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम में परिवर्तन होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार पहली बार जनवरी इतनी गर्म है। सिर्फ सुबह और शाम को सर्दी का अहसास हो रहा है। इस बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। जानिए आज प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 25 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इसी बीच लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से मौसम में बदलाव के साथ कई जगहों पर बारिश के आसार है।
मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 25 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान लगातार तीन पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के मौसम में बदलाव बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 20 व 21 जनवरी को आंशिक बादलवाई रहने तथा उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 22 से 24 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है परंतु 24 जनवरी रात्रि से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के आने की भी संभावना है जिससे 25 जनवरी से राज्य में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान हवाओं में बदलाव रहने तथा रात्रि तापमान सामान्य से ज्यादा रहने तथा दिन के तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है।
इस दौरान अलसुबह व देर रात्रि को कहीं कहीं धुंध भी रहने की संभावना है।