IMD Weather Alert: देशभर में जहां कड़ाके की ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुटा रखी है वहीं देश के कई राज्यों में बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी है। केरल, तमिलनाडू समेत की राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अब देश में मौसम का अंदाज़ फिर बदल गया है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने कई राज्यों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।
केरल में कैसा रहेगा मौसम का अंदाज़?
केरल में मानसून की दस्तक देने के साथ ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था और अभी भी राज्य में बारिश पर ब्रेक नहीं लगा है। अब केरल में मौसम का अंदाज़ फिर बदल गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि केरल में अगले 3 दिन कई जिलों में जोरदार बारिश होगी।
तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मानसून के दौरान तमिलनाडु में शानदार बारिश देखने को मिली। मानसून के बाद भी राज्य में बादल बरस रहे हैं। अब तमिलनाडु में मौसम का अंदाज़ फिर बदल गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 3 दिन तमिलनाडु में कई जगह झमाझम बादल बरसेंगे।
इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश
देश में मौसम का अंदाज़ फिर बदल गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक में अगले 3 दिन कई जगह जोरदार बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज़ हवा चलने का भी अलर्ट है।
तटीय आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी अगले 3 दिन झमाझम बादल बरसने की संभावना है। अगले 3 दिन के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, यनम, माहे और कराईकल में भी भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में कड़ाके की ठंड
इधर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य कोहरे और ठंड की चपेट में आ गए हैं। इन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड है वहीं कोहरे ने आसमान को घेरा हुआ है। दिल्ली एनसीआर में भी कंपकंपाती ठंड में लोगों का बुरा हाल है।