Property ID Update: शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी अपडेट करने के लिए सरकार ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी डाटा को अपडेट या सत्यापित कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी।
पोर्टल पर जाने के लिए करें क्यूआर कोड स्कैन
उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों के कारण अक्सर आमजन को नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में खासी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा जनहित में प्रॉपर्टी आईडी संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं प्रॉपर्टी मालिक को ही अपनी प्रॉपर्टी डाटा (Property ID) सत्यापन व अपडेट का ऑप्शन देकर राहत प्रदान की है। पोर्टल पर जाने के लिए नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।
पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का देख सकते है डेटा
डीसी इमरान रजा ने बताया कि शहरी निकाय विभाग की ओर से नई प्लानिंग के तहत क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। संबंधित व्यक्ति खुद कहीं से भी प्रॉपर्टी आईडी (Property ID) में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। नागरिकों को क्यूआर कोड से खुलने वाले पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी संबंधी व अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्यू आर कोड स्कैन करने पर शहरवासी ulbhryndc.org पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का डेटा देख भी सकेंगे।
प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि को ठीक करें 15 मई तक
विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्रॉपर्टी का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी आईडी (Property ID) में अगर त्रुटि है,तो उसे ठीक कर सकते हैं। यह सुविधा 15 मई तक दी गई है।