Loading...

बावल में प्राइवेट बस ने बाइक सवार छात्र को कुचला, गुस्साएं लोगों ने किया रोड़ जाम 

मृतक के मामा सुशील ने बताया कि उसका भांजा विकास  गुरुग्राम जिले के गाँव पातली का रहने वाला था और बावल के निजी स्कूल में 12वीं क्लास का छात्र था और  रेवाड़ी जिले के गाँव तिहाड़ा में रहता था. आज स्कूल की छुट्टी होने के कारण वो  सुबह अपने घर गाँव पातली जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था. जहाँ बावल में बिजली कार्यालय के पास प्राइवेट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बस के निचे आने से छात्र की मौत हो गई.

इस हादसे के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने रोड़ जाम करके रोष व्यक्त किया. लोगों को के गुस्से को देखते हुए एसडीएम बावल , डीएसपी और नगर पालिका चेयरमैन मौके पर पहुंचे , जिन्होंने उचित कार्रवाई करके का भरोसा दिया. जिसके बाद करीबन दो घंटे बाद जाम खोल दिया गया.

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

 

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

बावल नगर पालिका के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि रेहड़ीवालों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था. जिसके कारण सड़क हादसा हुआ है. नगर पालिका अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन कुछ लोग नहीं मान रहे है. लेकिन अब सभी अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.