Loading...

रेवाड़ी में होटल –ढाबों पर दूसरें दिन भी टास्क फ़ोर्स की बड़ी कार्रवाई, 15 होटल –ढाबों पर तोड़फोड़ और जुर्माना

एनजीटी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आज दूसरें दिन भी रेवाड़ी में होटल ढाबों पर रेवाड़ी प्रशासन ने कार्रवाई की है. विभिन्न विभागों की संयुक्त टास्क फ़ोर्स ने दिल्ली जयपुर हाइवे पर स्थित होटल ढाबों पर तोड़फोड़ और जुर्माने की कार्रवाई की है. एक दिन पहले जिले के 18 होटल ढाबों पर कार्रवाई की गई थी और आज 15 होटल ढाबो पर कार्रवाई की गई है.

आपको बता दें कि जिले के 118 होटल –ढाबों को प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए एनजीटी के आदेशों की पालना कराने के निर्देश दिए हुए है. प्रशासन के नोटिस और कार्रवाई से कुछ लोगों ने नियमों का पालन करने के लिए आवेदन भी किया है. जो लोग अभी भी मनमानी कर रहे है उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक होटल-रेस्टोरेंट, ढाबों व मैरिज पैलेस का नक्शा पास होना चाहिए, फायर NOC होनी चाहिए,  पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान,  वाटर व एनर्जी कंजर्वेशन होना चाहिए. ठोस व तरल कचरा का प्रबंधन होना चाहिए.

इसके अलावा NGT की ओर से जारी अन्य सभी नियमों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए. इन सभी बिन्धुओं को जांचने के लिए जिला उपायुक्त ने एक टास्क फ़ोर्स का गठन किया हुआ है. जिसमें डीटीपी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, सिंचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ, फायर ब्रिगेड सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल है.

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.