Loading...

सीएम से खुर्शीदनगर स्थित ग्रीन एनर्जी प्लांट में हुई आगजनी में मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात कर बताया कि करीब एक वर्ष पहले देश के पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव खुर्शीदनगर मे लगाया गया था। जिसमें फसलों के अवशेष पराली से बिजली उत्पादन का कार्य आरंभ किया गया था। गत 5 जून 2022 को इस प्लांट में बॉयलर फटने से भयंकर आग लग गई। जिसके कारण वहां काम कर रहे पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। जिसमें कोसली विस क्षेत्र के गांव मुमतापुर निवासी नरेंद्र व भडंगी निवासी संजय के अलावा गुजरात निवासी छोटे, केशव व योगेश आदि शामिल थे।

 

 

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण से पता चला कि प्लांट में फायर सेफ्टी व सुरक्षा का उचित प्रबंध नहीं था। प्लांट संचालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा रविवार से ही विभिन्न मांगों को लेकर घटनास्थल पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

विधायक यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि पीड़ित परिवारों के पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। इनकी सालाना आय भी सालाना 1 लाख 80 हजार से कम है। इसलिए इस आगजनी की घटना के दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता व आश्रितों को एक-एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, ताकि उनको जीवन यापन करने में परेशानी न हो। कोसली विधायक ने कहा कि सरकार तथा वे स्वयं पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़े हैं। इस घटना से वे काफी व्यथित है। पीडि़तों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हरसंभव सहायता एवं राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

 

नाहड़ से चंडीगढ़ के लिए रात्रि बस सेवा शुरू करने की मांग

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नाहड़ से चंडीगढ़ के लिए रात्रि बस सेवा भी शुरु किए जाने की मांग रखी। इसी प्रकार चंडीगढ़ से भी रात्रि आठ बजे के लगभग नाहड़ के लिए वापस सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी। ताकि कोसली व आसपास के क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों को चंडीगढ़ जाने में परेशानी न हो तथा वे दिन में कार्य कर रात्रि को वापस लौट सके।

 

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान
जर्जर रोड़ों की मरम्मत किए जाने की मांग

कोसली विधायक ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक से भी मिलकर मार्केटिंग बोर्ड के जर्जर रोड़ों की मरम्मत किए जाने की मांग रखी। जिसमें प्रमुख रूप से बववा से गाहड़ा के साथ-साथ मांढैया से देहलावास, शादीपुर से सुर्खपुर, लिलोढ से जुड्डी, नांगल फाटक से मूंदी गांव, मोतला खुर्द से कुमरोधा, घडी से नयागांव, नाहड़ से गामड़ी, जीवड़ा से गुरावड़ा, जीवड़ा से मालियाकी तथा मुमताजपुर से घड़ी तक के मार्ग को भी दुरुस्त किए जाने की मांग रखते हुए पत्र सौंपा।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.