IPS Transfer 2025: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कानून एवं व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने ट्रांसफर और नियुक्ति को लेकर 11 मई रविवार को आदेश जारी किया है। IPS अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं। इस पद की जिम्मेदारी जोगेंद्र कुमार को सौंपी गई है, जो पहले पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र पद पर कार्यरत थे। तरुणा बाबा को ट्रासफर करके पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र पद पर तैना किया गया है।
आगरा और कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त भी बदले
हरीश चंद्र, अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर, कमिश्नरेट को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।
कानपुर कमिश्नरेट के नए अपर पुलिस आयुक्त पद पर आशुतोष कुमार को नियुक्त किया गया है। अब राम बदन सिंह आगरा कमिश्नरेट के नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर होंगे। संजीव त्यागी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, करागार प्रशासन एवं सुधार, यूपी लखनऊ पद पर तैनात किया गया है।
