Loading...

धारूहेड़ा में आफत बनकर आती है बारिश, सड़क बनी समंदर, लगा लम्बा जाम

दिल्ली –जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी जिले की ओद्यौगिक नगरी धारूहेड़ा की ये तस्वीरे आप देख रहे है. जहाँ हाइवे पर लम्बा जाम लगा है. सड़क पर पानी की लहरे इस कदर उठ रही है कि मानो धारूहेड़ा की सड़क समंदर बन गई हो…इस तरह का नजारा राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का है. जहाँ राजस्थान के भिवाड़ी और हरियाणा के धारूहेड़ा में बड़ी मात्रा में पानी सड़क पर जमा हो गया. बारिश के दिनों में बॉर्डर के इस को सभी राम भरोसे होकर ही पार करते है. क्योंकि पता नहीं कब आपकी गाड़ी पानी में ख़राब हो जायें.

 

 

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

 

हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम

धारूहेड़ा में एनएच 48 की सर्विस लेन तो बारिश के बाद भी कई दिनों तक पानी में डूबी रहती है. जिसमें गहरे गड्ढे लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए है. मंगलवार को कुछ समय के लिए हुई जोरदार बारिश के कारण हाइवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया. वाहन चालक 2 से 4 घंटे तक अकेले धारूहेड़ा के 10 किलोमीटर के हिस्से में ही फंसे रहे. रेवाड़ी से गुरुग्राम तक जाने में जहाँ एक घंटे का समय लगता है. वहीँ आज लोगों को ये सफर तय करने के लिए 4 से 5 घंटे जाम में ख़राब करने पड़े.

 

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

इसके आलावा धारूहेड़ा में ही हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बड़ी मात्रा में जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान का भिवाड़ी इलाका बारिश के पानी के कारण पूरी तरह से जलमग्न है.उसी पानी का बहाव धारूहेड़ा में होने के कारण धारूहेड़ा वासियों के लिए बारिश का पानी हर वर्ष आफत बनकर आता है.

 

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बारिश के पानी के कारण राजस्थान से कैमिकल युक्त पानी भी धारूहेड़ा में आ रहा है. जो पानी धारूहेड़ा के सेक्टर्स में भी भर जाता है. इस मामले में एनजीटी भी राजस्थान सरकार को निर्देश दे चूका है और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी कई बार कह चुके है कि राजस्थान से बातचीत करके समस्या का समाधान कराया जा रहा है. लेकिन ग्राउंड पर कितना काम हुआ है उसकी पोल बारिश आते ही खुल जाती है.

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.