Loading...

Kal ka Mousam 24 March 2025: हरियाणा समेत उत्तर भारत में गर्मी दिखाने लगी तेवर, देखें कल कैसा रहेगा मौसम ?

Kal ka Mousam 24 March 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। दिन में बढ़ती गर्मी से लोगों को जीना मुहाल हो रहा है। एक ओर जहां मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में अभी भी बारिश और बर्फबारी जारी है। वहीं कुछ राज्यों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। आइए जानते हैं सोमवार को कैसा रहेगा मौसम।

दिल्ली में गर्मी करेगी परेशान

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी की संभावना जताई है। आईएमडी का कहना है कि कल दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि 27 मार्च को एक बार फिर मौसम बदल सकता है और आंशिक बादल छाये रहेंगे। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती हैं।

यूपी में कल कैसा मौसम रहेगा?
यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने कल यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। कल ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। दिन में तेज धूप खिलेगी, जो लोगों को परेशान करेगी। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच सकता है। इन दिनों एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां अधिकतम पारा 30 डिग्री और न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम हो।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

 

तमिलनाडु में दो दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने तमिलनाडु में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने बताया कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के शुष्क मौसम के बाद 27 मार्च से बारिश फिर शुरू होने की उम्मीद है और इसके अगले दिन तक जारी रहने की संभावना है। चेन्नई में भी रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को राज्य के कुछ अलग-अलग इलाकों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.