Loading...

झज्जर जिले के कार्तिकेय ने महज 12 साल की उम्र में बना डाले 3 लर्निंग एप, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

गांव झासवा के रहने वाले कार्तिकेय झज्जर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा का  छात्र है। आठवीं की पढ़ाई के साथ ही कार्तिकेय हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साईंस से बीएससी की ऑनलाइन पढ़ाई भी कर रहा है। कार्तिकेय के हुनर को देखते हुए ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इतनी कम उम्र में उसे बीएससी साइंस में एक साल का कोर्स करा रही है। वहीं दूसरी तरफ कार्तिकेय की इस उपलब्धि पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने उसे इंडिया यंगेस्ट एप डेवलपर का अवार्ड दिया है।

 

 

डिजीटल इंडिया बनाना सपना
कार्तिकेय का सपना है कि डिजीटल युग में वह इसी तरह एप बनाकर डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करे। कार्तिकेय ने कहा कि उसके द्वारा बनाए गए लर्निंग एप उन गरीब बच्चों के लिए निशुल्क है, जो आर्थिक कमजोरी की वजह से ना तो अच्छी पढ़ाई कर सकते और ना ही कोचिंग ले सकते। यह पहला एप कोडिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग सिखाने के लिए बनाया गया है। दूसरा एप लुसेंट जीके हिंदी ऑफलाइन एप बनाया है। यह सिर्फ जीके के लिए है। तीसरे एप की लॉचिंग 13 जुलाई को ही की थी। कार्तिकेय ने बताया की वह अपनी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समां रहे है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

 

CM ने ट्वीट कर दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने ट्वीट कर लिखा कि खेल, पढ़ाई व कला के बाद अब म्हारे बच्चे टेक्नोलॉजी में भी पूरे विश्व में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। झज्जर के कार्तिकेय ने लर्निंग एप विकसित कर सबसे कम उम्र के ऐप डेवलपर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनके पूरे परिवार को बधाई व शुभकामनाएं।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.