Loading...

Bhojpuri Song: काजल राघवानी की खूबसूरती के मुरीद हुए खेसारी लाल, देखें ये जबरदस्त वीडियो

Khesari Lal is impressed by the beauty of Kajal Raghwani

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की क्यूट क्वीन काजल राघवानी एक बार फिर अपने पुराने सुपरहिट गाने ‘आसमान के चंदा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस रोमांटिक गाने में काजल की खूबसूरती, अदाएं और उनका ट्रेडमार्क एक्सप्रेशन, सब कुछ दर्शकों के दिल में उतर गया है। यूट्यूब पर अब तक यह गाना 1.1 करोड़ (11 मिलियन) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

भोजपुरी फिल्म ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ का यह गाना जबरदस्त हिट रहा है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमिस्ट्री ने इस गाने को और भी खास बना दिया। गाने में खेसारी काजल की तारीफ करते हुए कहते हैं कि “चांद भी उनके आगे फीका है”, और वाकई काजल की खूबसूरती इस गाने में हर फ्रेम में झलकती है।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने अपनी आवाज दी है। गीत के बोल पवन पांडेय द्वारा लिखे गए हैं, जबकि म्यूजिक अविनाश झा ‘घुंघरू’ का है। गाने की शूटिंग गांव के खुले खेतों, सुनहरी फसलों और नीले आसमान के बैकड्रॉप में की गई है, जो एक क्लासिक भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग का फील देता है। गुलाबी लहंगे में सजी काजल राघवानी का लुक दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.