Loading...

KUK Exam Date: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, देखें कब है परीक्षा

KUK Exam Date

KUK Exam Date: विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राइवेट तथा दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय से संबंधित छात्रों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर (वार्षिक) की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है।

BA/BSC Exam Date

उन्होंने बताया कि (KUK Exam Date) बीए/बीएससी (सामान्य) (वार्षिक) प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 15 जून, बीए/बीएससी (सामान्य) (वार्षिक) द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 16 जून से आरम्भ होगी। वहीं बीकॉम प्रथम व द्वितीय (वार्षिक) की परीक्षाएं 3 जुलाई, बीसीए प्रथम व द्वितीय (वार्षिक) की परीक्षाएं 3 जुलाई, शास्त्री प्रथम, द्वितीय की परीक्षाएं 23 जून, आचार्य इन फलित ज्योतिष प्रथम व द्वितीय, प्रभाकर, साहित्याचार्य प्रथम तथा द्वितीय, विशारद प्रथम, द्वितीय और ज्ञानी की परीक्षाएं 23 जून से शुरू होंगी।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

DPed Exam Date

उन्होंने बताया कि (KUK Exam Date) डीपीएड प्रथम, द्वितीय तथा डिप्लोमा इन सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (वार्षिक) की परिक्षाएं 28 जून, एमए (प्रथम) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून, एमए (फाईनल) (वार्षिक) की परीक्षाएं 20 जून, एमएससी मैथमेटिक्स (प्रथम व द्वितीय) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून, एमएससी ज्योग्राफी प्रथम एवं द्वितीय वार्षिक की परीक्षाएं 7 जुलाई, एमकॉम (प्रथम व द्वितीय) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी।

MBA Exam Date

वहीं मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रथम व द्वितीय वार्षिक की परीक्षाएं 16 जून, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए (हॉस्पिटेलिटि मैनेजमेंट) (प्रथम व् द्वितीय) की परीक्षाएं 16 जून से कराने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डेटशीट विश्वविद्यालय (KUK Exam Date) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

 

 

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.