LPG Cylinder Price: आज से जुलाई का महीना शुरु हो चुका है। सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। सरकार ने सिलेंडर के दाम 58.50 रुपये तक कम किए हैं। सरकार ने ये कीमतें 19KG वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जानें देश के बड़े शहरों में क्या रहा सिलेंडर का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी लिस्ट के अनुसार 19KG वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 58.50 रुपये तक की कटौती की गई है। दिल्ली में यह सिलेंडर 1,665 रुपये में मिलेगा। पहले इस सिलेंडर की कीमत 1,723.50 रुपये थी। इसी तरह मुंबई में यह सिलेंडर 1,674.50 रुपये से घटकर 1,616 रुपये हो गया है।
देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए रेट
दिल्ली में यह सिलेंडर 1,665 रुपये (पहले 1,723.50 रुपये)
कोलकाता में यह सिलेंडर 1,769 रुपये (पहले 1,826 रुपये)
मुंबई में यह सिलेंडर 1,616 रुपये (पहले 1,674.50 रुपये)
चेन्नई में यह सिलेंडर 1,823.50 रुपये (पहले 1,881 रुपये)