जांचकर्ता ने बताया कि गांव नैचाना निवासी प्रवीण उर्फ बिंटू व गांव राजपुरा खालसा निवासी ललित 18 फरवरी को मोटरसाइकिल पर कोचिंग सेंटर में आए थे। ब्रास मार्केट में पहुंचते ही पहले से घात लगाकर बैठे युवकों ने चाकू से प्रवीण व ललित पर हमला बोल दिया था। हमले में ललित के पेट व पीठ पर चाकू के वार किए गए थे। प्रवीण की भी पीठ पर चाकू लगे थे।
वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। हमला करने वालों में शामिल दोनों युवकों को प्रवीण व ललित जानते थे। उनके साथ पहले भी दोनों का झगड़ा हो चुका था। सेक्टर-तीन चौकी पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया।