Rewari: म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ सुखद व स्वस्थ माहौल बनाया जा रहा है। रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी क्षेत्र के लोग स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से अपने आसपास सफाई अभियान को मूर्त रूप दे रहे हैं। जिला प्रशासन रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में अभियान के तहत हर और स्वच्छता की अलख जगाते हुए लोगों में स्वच्छता को अपने जीवन में धारण करने की जागृति पैदा की जा रही है। अपने शहर को साफ सुथरा बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव आमजन की सहभागिता के साथ निरंतर शहरी क्षेत्र रेवाड़ी में सफाई रखने का संकल्प दिलाते हुए स्वच्छता की दिशा में अभूतपूर्व कदम बढ़ा रहे हैं।
अब नजर आ रहा है रेवाड़ी में स्वच्छता का माहौल : लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार की सुबह विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर रेवाड़ी शहर के अंबेडकर चौक व नई तहसील परिसर क्षेत्र में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी व आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत स्वच्छता अपनाने का संकल्प दिलाते हुए सुखद व सौंदर्यपूर्ण रेवाड़ी बनाने का माहौल तैयार करने में अपना दायित्व निभाया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि यह हमारे घर, परिवार, गली, मोहल्ला सहित पूरे क्षेत्र में हर वर्ग को सुखद अहसास देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने का कि हर ओर जागरूकता की अलख जग चुकी है और अब म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी के रूप में नजर आने लग रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र प्रदेश के सुखद व स्वच्छ वातावरण की रैंकिंग में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर हैं। विधायक ने कहा कि हमें सफाई को अपने जीवन में धारण करते हुए स्वस्थ शरीर की परिकल्पना को साकार करना है।

विधायक ने पूरी टीम के साथ उक्त स्वच्छता अभियान के तहत सडक़ों पर कूडा करकट उठवाया और स्वयं सफाई करते हुए लोगों को सफाई कार्य निरंतर जारी रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना नैतिक दायित्व समझते हुए सफाई के प्रति जिम्मेवारी निभानी चाहिए।
अपने घर, गली, मोहल्ले के साथ कार्यालय की स्वच्छता पर भी दें ध्यान : डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने जिला के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने घर, गली,मोहल्ले के साथ अपने कार्य स्थल कार्यालय में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत विगत दिनों रेवाड़ी में श्रमदान दिवस मनाया गया था और सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर अपने कार्य स्थल का सौंदर्यीकरण भी किया था।
किंतु जहां सरकारी कार्यालयों में अभी साफ सफाई नहीं हैं वे पूरी गंभीरता दिखाते हुए अपने कार्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी व कर्मचारी यदि अपनी जिम्मेवारी स्वच्छता के प्रति सही तरीके से निभाएगा तो निश्चित तौर पर सुखद माहौल सरकारी कार्यालयों में नजर आने से आमजन को भी बेहतर वातावरण मिलेगा।
डीसी ने विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि जो भी वेस्ट मटेरियल उनके कार्यालय परिसर में है उसे निर्धारित नियमों की पालना करते हुए हटाया जाए। डीसी ने बताया कि आगामी नवंबर माह तक चलने वाले शहरी स्वच्छ अभियान को योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर के सभी 31 वार्डों को जिसमें मार्केट व रिहायशी क्षेत्र शामिल हैं को नोडल अधिकारियों की देखरेख में कवर किया है।
रेवाड़ी शहर के साथ ही धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व बावल में एसडीएम बावल मनोज कुमार के साथ ही रेवाड़ी जिला के सभी शहर डीएमसी ब्रह्म प्रकाश की देखरेख में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक करने में लगे हैं।