Real Estate: दिल्ली NCR के रियल एस्टेट मार्केट का जब भी जिक्र होता है तो पहला नाम दिल्ली और उसके बाद गुरुग्राम और नोएडा का आता है। इन सभी के बीच गाजियाबाद का प्रॉपर्टी मार्केट एक साइलेंट हीरो बनकर उभरा है। जानकारी के मुताबिक, साल 2025 की चौथी तिमाही में गाजियाबाद के रियल एस्टेट मार्केट की ग्रोथ ने हर किसी को चौंका दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड की ताजा रेजिडेंशियल मार्केटबीट Q4 2025 के मुताबिक NCR में हुए कुल नए हाउसिंग लॉन्च मं 16 % हिस्सेदारी गाजियाबाद की रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बड़े डेवलपर्स की एंट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर में उल्लेखनीय सुधार के कारण निवेशक अब इस शहर पर भी निगाहें टिका रहे हैं। NCR Property Rates
नई Unit’s लॉन्च
कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की चौथी तिमाही में दिल्ली NCR में कुल 14248 नई Unit’s को लॉन्च किया गया है।
मार्केट शेयर
गाजियाबाद ने 16 % मार्केट शेयर हासिल कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। NCR Property Rates
गाजियाबाद का यह उदय इस कारण भी खास क्योंकि तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में गाजियाबाद का जिक्र प्रमुख लॉन्च मार्केट में नहीं था।
पिछली तिमाही के मुकाबले नई Unit’s की लॉन्चिंग 39 % ज्यादा है। गुरुग्राम और नोएडा ने हालांकि, अपना दबादबा बनाए रखा है।
गुरुग्राम की हिस्सेदारी 50 % और नोएडा ने 29 % है। NCR Property Rates
मलबेरी एट द प्रेस्टीज सिटी
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद प्रॉपर्टी मार्केट की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ देश के नामी गिरामी बिल्डर प्रेस्टीज ग्रुप का है। रिपोर्ट के मुताबिक चौथी तिमाही में गाजियाबाद में मलबेरी एट द प्रेस्टीज सिटी प्रोजेक्ट लॉन्च किया। NCR Property Rates
1719 Unit’s की लॉन्च
प्रेस्टीज के इस प्रोजेक्ट पर अकेले 1719 Unit’s लॉन्च की गई है।
गाजियाबाद में 1301 से लेकर 5186 वर्ग फुट तक के बड़े साइज के लग्जरी अपार्टमेंट्स ऑफर किए गए हैं। NCR Property Rates
प्रेस्टीज का यह प्रोजेक्ट इस चीज का सबूत है कि अब कॉरपोरेट डेवलपर्स भी गाजियाबाद की क्षमता पर भरोसा जता रहे हैं।
NCR शहरों की हिस्सेदारी
शहर मार्केट शेयर स्थिति
गुरुग्राम 50% मार्केट लीडर
नोएडा 29% दूसरा स्थान
गाजियाबाद 16% तेजी से उभरता हुआ।
कुल Unit’s लॉन्च
जानकारी के मुताबिक, कुशमैन और वेकफील्ड की 2025 की तीसरी तिमाही पर नजर डालें तो उस वक्त NCR में कुल 10,245 Unit’s लॉन्च हुई थी। लेकिन, चौथी तिमाही में यह आंकड़ा बढ़कर 14,248 हो गया है। गाजियाबाद की प्रॉपर्टी मार्केट में तेजी से एंट्री ने NCR के सप्लाई नंबर को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाई है। NCR Property Rates
मिली जानकारी के अनुसार, खासकर मिड सेगमेंट यानी मिडिल क्लास वर्ग के घरों की डिमांड यहां पर तेजी से बढ़ रही है। कुल मिलाकर गाजियाबाद का उभार इसका संकेत है कि घर खरीदार अब नए ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। गाजियाबाद उनके लिए हॉटस्पॉट बन रहा है।