Loading...

अब लंबी लाइनों में खड़े होने का झंझट खत्म, अब घर बैठे मिलेगी सीएनजी की डिलीवरी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 दिसंबर से कंपनी ने पुणे और जयपुर में डीजल की डिलीवरी शुरू की थी. कंपनी ने अपनी पहली फ्रेंचाइजी की शुरुआत जयपुर से की थी कंपनी अपनी सेवाओं के विस्तार में लगी है. आने वाले वक्त में कोलकाता,चेन्नई, हैदराबाद, गोवा और चंडीगढ़ में भी अपनी सेवाएं देने लगेगी.

 

भारत में यहां खुलेगा Tesla का पहला शोरूम, कंपनी शुरुआत में बेचेगी सिर्फ ये कारें

CNG की होम डिलीवरी की सुविधा का स्टार्टअप ने महानगर गैस लिमिटेड के साथ मिलकर एक लेटर टू इंटेंट साइन किया था. इस लेटर के तहत यह स्टार्टअप मोबाइल सीएनजी स्टेशन शहर में लगा पाएंगे. Cartoq की रिपोर्ट के मुताबिक यह सर्विस 24 घंटे सातों दिन चलेगी. इस सर्विस का फायदा मुंबई में मौजूद सभी सीएनजी पर चलने वाले रिक्शा, कैब, प्राइवेट कैब और कमर्शियल वाहनों को मिलेगा. इस सुविधा का लाभ स्कूल बस और दूसरे सीएनजी पर चलने वाले वाहनों को भी मिलेगा.अगर आप इस सर्विस का लाभ लेना चाहते है तो आपको (TFD) टीएफडी ऐप की जरूरत होगी.

 

Cooler Discount: कूलर के दाम गिरे धड़ाम से, आधी कीमत में ले जाएं घर

इसको शुरू करने वाली टीएफडी के मुताबिक इस मोबाइल सर्विस के बाद ग्राहकों को लंबी लाइन में खड़े होने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. अब उन्हें लाइन में लगकर अपना वक्त खराब नहीं करना पड़ेगा. आने वाले 3 महीनों में यह सेवाएं मुंबई के सियोन, महापे से शुरू होगी इसके बाद शहर के बाकी हिस्सों में भी ग्राहकों को सेवा मिलने लगेगी.

ये भी पढ़े : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में नई ई- व्हीकल नीति सहित इन फैसलों को दी मंजूरी,विस्तार से पढ़े https://haryananews.in/?p=21265

train
Superfast Express Train: 2 मार्च से उदयपुर और जयपुर के मध्य चलाई जाएगी विशेष ट्रेन, देखें क्या रहेगा टाइम टेबल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.