Loading...

Haryana: 25 सितंबर को पूरे हरियाणा में चलाया जाएगा “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” स्वच्छता अभियान

“One day – one hour – together” cleanliness drive will be run in Haryana

Haryana: हरियाणा स्वच्छता कैंपेन 2025 के अंतर्गत राज्यभर में 25 सितंबर को “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सरकारी व निजी कार्यालयों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, पब्लिक टॉयलेट्स, तालाबों, नहरों और बाजारों सहित सभी प्रमुख स्थानों की साफ-सफाई की जाएगी।

केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री आर.आर. पाटिल, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने भाग लिया। बैठक में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

बैठक के प्रमुख बिंदु:

  • स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों की पहचान व मैपिंग के लिए ऐप/पोर्टल का उपयोग।
  • बार-बार कूड़ा जमा होने वाले स्थलों की 31 दिसंबर 2025 तक पूरी तरह सफाई का लक्ष्य।
  • सफाई मित्रों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट्स और नियमित स्वास्थ्य जांच अनिवार्य।
  • रामलीला व नवरात्रि उत्सवों में “नो सिंगल यूज़ प्लास्टिक” और “जीरो वेस्ट” नीति लागू।
  • “मेरा प्लास्टिक, मेरा इनाम” योजना के तहत नागरिकों को प्रोत्साहन।

विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने स्कूलों, कॉलोनियों, मार्केट्स और पार्कों में वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.