पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे पटवारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल आज 9वें दिन भी जारी है. कांग्रेस ओपीसी सैल के चेयरमैन व पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव ने आज रेवाड़ी में धरना स्थल पर पहुंचकर पटवारियों की मांग का समर्थन किया.
यहाँ कप्तान अजय यादव ने पटवारियों की मांग की जायजा ठहराते हुए प्रदेश सरकार को ठग बंधन की सरकार बताया . कप्तान अजय ने कहा कि ये सरकार गूंगी बहरी है इसलिए पटवारियों की मांग उन्हें सुनाई नहीं दे रही है.
कप्तान अजय ने खेल मंत्री संदीप सिंह मामले पर कहा कि ये गंभीर मामला है इसलिए पुरे मामले की जाँच सीबीआई या सिटिंग जज से कराई जाएँ. वहीँ दिल्ली में लड़की को गाड़ी से घसीटने के मामले पर कहा कि आज बेटियां सुरक्षित नहीं है.