Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर से अपने रोमांटिक गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके साथ नजर आ रही हैं उनकी हिट जोड़ीदार काजल राघवानी। दोनों का नया नहीं, बल्कि पुराना सुपरहिट गाना ‘मूड बनाने में तो टाइम लगता है’ एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है और यूट्यूब पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’ का है, जो करीब चार साल पहले यूट्यूब चैनल ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ पर रिलीज हुआ था। अब तक इस गाने को 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह फिल्म तीन साल पहले सिनेमाघरों में आई थी और यह गाना आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है।
गाने में पवन सिंह का हरा जैकेट, जींस और ‘P’ अक्षर वाला लॉकेट उन्हें बेहद कूल लुक दे रहा है। वहीं काजल राघवानी ग्रीन शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। दोनों के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री हर बार की तरह इस बार भी कमाल की लग रही है।