PM Kisan News: सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में सरकार पीएम किसान स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक किसानों को 19वीं किस्त मिल चुकी है। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है।
कब मिलेगा 20वीं किस्त का पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून महीने में किसानों को 20वीं किस्त का पैसा मिल सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ये किस्तें चार-चार महीने के गैप में जारी होती है। ऐसे में अगली किस्त जून 2025 में जारी होने की संभावना है।
अगली किस्त पाने के लिए किसानों को पूरे करने होंगे ये जरूरी काम
e-KYC पूरा करानी जरूरी है।
लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है।
जमीन से जुड़े दस्तावेजों की सही जांच और वेरीफिकेशन कराना
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ऐसे करें आवेदन
1 – पीएम किसान स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करना होगा।
2 – फिर ‘New Farmer Registration’ पर जाना होगा। यहां आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा भरना होगा।
3 – इसके बाद मांगी गई जानकारी भरने के लिए हां पर क्लिक करें।
4 – फिर पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 को पूरा करें। जानकारी सेव करें और इसका प्रिंटआउट भी रख सकते हैं।