Rewari: 200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने रेवाड़ी विधायक निवासी के सामने विरोध प्रदर्शन किया और विधायक लक्ष्मण यादव को ज्ञापन सौंपा। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि अस्पताल कहाँ बनेगा अभी फाइनल नहीं है, इसलिए धरने प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग को ठीक लगेगा वहाँ अस्पताल बनाया जाएगा।
बता दें कि 16 जून से रामगढ़ -भगवानपुर के ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि रेवाड़ी का जिला नागरिक अस्पताल शहर से बाहर बनना है। उनके गाँव की जमीन अस्पताल के लिए लगभग फाइनल कर दी गई। लेकिन तभी ग्रामीणों को पता चला कि अस्पताल किसी दूसरे गाँव में बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद से अबतक ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है।
फिलहाल ग्रामीणों का धरना जारी है और अस्पताल की नई बिल्डिंग मौजूदा अस्पताल परिसर में बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि ग्रामीणों को कैसे शांत कराया जाएगा और अस्पताल की न बिल्डिंग कहाँ बनाई जाएगी।