दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद रूट के पूरी तरह से विद्युतीकृत होने के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनों के विस्तार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल की तरफ से आगरा से बांदीकुई तक संचालित मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) का रेवाड़ी तक विस्तार किया जाएगा। वहीं पूर्वोत्तर से संचालित होने वाली हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक चंबल एक्सप्रेस का भी विस्तार अलवर-रेवाड़ी के रास्ते हिसार तक किया जाएगा।
हालांकि अभी रेलवे की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा की जानी बाकि है, लेकिन सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दिए जवाब में रेलवे ने यह जानकारी दी है। रेलवे प्रशासन ने जवाब में बताया है कि फिलहाल रेवाड़ी से फुलेरा के बीच भी मेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है और इस रूट पर कोई ट्रेन नहीं है। ऐसे में आगरा-बांदीकुई तक चलने वाली इस ट्रेन को विस्तारित करके इसी कमी को पूरा किया जाएगा।
आगरा तक मेमू ट्रेन का संचालन होने के बाद रेवाड़ी से पहली बार आगरा के लिए सीधे ट्रेन उपलब्ध होगी। वहीं यूपी और मध्यप्रदेश जाने वाले वाले यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी फिलहाल आगरा एवं एमपी की तरफ जाने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए रेवाड़ी के यात्रियों को नई दिल्ली स्टेशन जाना पड़ता है।
रेवाड़ी तक किया जायेगा विस्तार
उत्तर-मध्य रेलवे की तरफ से संचालित की जा रही यह मेमू ट्रेन आगरा के ईदगाह स्टेशन से सुबह 9 बजे चलकर दोपहर 1 बजे बांदीकुई पहुंच जाती है। इसके बाद लगभग 1 घंटे तक यह ट्रेन बांदीकुई स्टेशन पर ही खड़ी रहती है और यहां से 1:50 बजे वापस आगरा के लिए चलती है। रेलवे प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 1 घंटे तक होने वाले ठहराव को देखते हुए इसका विस्तार रेवाड़ी तक किया जाएगा।
चूंकि मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालक विद्युतीकृत हो चुके रूट पर किया जाता है। वहीं रेलवे की तरफ से दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट को गुजरात के अहमदाबाद तक विद्युतीकृत किया जा चुका है। इससे पहले अलवर से बांदीकुई तक का ट्रैक डबल एवं विद्युतीकृत नहीं होने की वजह से इस ट्रेन का विस्तार अटका हुआ था। अब अलवर से बांदीकुई तक का ट्रैक डबल होने के साथ पूरी तरह से विद्युतीकृत हो चुका है।
ऐसे में अब जल्द ही इस ट्रेन का विस्तार रेवाड़ी तक होने की संभावना बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन होने की वजह से बांदीकुई से रेवाड़ी तक का लगभग 150 किमी का सफर ट्रेन अधिकतम 2 घंटे में तय कर लेगी। आरटीआई कार्यकर्ता कपिल मेहरा की तरफ से रेलवे प्रशासन को पत्र भेजकर प्रस्ताव के अनुरूप इसका संचालन किए जाने की मांग की गई थी। इसके जवाब में उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल ने कहा है कि इस ट्रेन का विस्तार जल्द ही रेवाड़ी तक किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी तिथि तय नहीं की गई है।
चंबल एक्सप्रेस साप्ताहिक का हिसार तक विस्तार
रेलवे प्रशासन ने एक अन्य जवाब में बताया है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा से मथुरा के बीच चलने वाली चंबल एक्सप्रेस का विस्तार हिसार तक किया जाना प्रस्तावित है। कपिल मेहरा ने बताया कि रेलवे के इंटर टाइम टेबल-कांफ्रेंस में इस ट्रेन के विस्तार का निर्णय लिया गया है। यह साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा से शाम 5:45 बजे मथुरा के लिए चलती है। तय किए गए समय अनुसार विस्तारित होने के बाद रविवार सुबह 2 बजे हिसार पहुंचेगी। सुबह साढ़े 10 बजे हिसार से हावड़ा के लिए रवानगी समय तय किया गया है।