Loading...

Weather Update: हरियाणा समेत सभी राज्यों में मॉनसून एक्टिव, आज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

Rain alert today in all states including Haryana

Weather Update: देश के लगभग सभी राज्यों में मॉनसून की एंट्री को चुकी है। जिसके बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन राजधानी दिल्ली में मॉनसून रूठा हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में 28 जून को भी भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। IMD के अनुसार, कई राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी, 28 जून को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर वज्रपात और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

आइये जानते है आज राजधानी दिल्ली-NCR समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, UP राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली में आज का मौसम :

राजधानी दिल्ली में 28 जून को बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है, साथ ही गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की भी संभावना है। इसके चलते तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

NCR में आज का मौसम :

मॉनसून के लगातार आगे बढ़ने और उसके साथ होने वाली बारिश से NCR के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तापमान मौसमी मानदंडों से नीचे रहेगा।

हरियाणा में आज का मौसम:

हरियाणा में मॉनसून एक्टिव हो चुका है। इसके बाद 28 और 29 जून को बारिश की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने से हरियाणा के करनाल, हिसार, अंबाला, रेवाड़ी, सोनीपत समेत कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है।

पंजाब में आज का मौसम :

पंजाब में शनिवार (28 जून) को 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 29 जून को पंजाब के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 30 जून को भी बारिश के लिए येलो अलर्ट रहेगा।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

राजस्थान में आज का मौसम :

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 28 जून को बारिश होने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों तक राजस्थान में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलो में भारी बारिश के चलते जलभराव और बिजली गिरने की भी आशंका है।

UP में आज का मौसम:

UP में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। IMD के मुताबिक, 28 से 30 जून के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 28 जून को पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के संकेत हैं, जबकि 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।

हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम:

हिमाचल में मॉनसून की बारिश आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर 1 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 28 जून को बारिश में कमी आने की संभावना जताई है। लेकिन इस दौरान मैदानी और माध्यम ऊंचाई के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों में भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.