Wrestlers Protest: रामबिलास शर्मा से जब धरने पर बैठे पहलवानों ( Wrestlers Protest) की मांगों को लेकर पूछा गया तो उन्होने जवाब ना देते हुये कॉंग्रेस पर जुबानी हमला बोला, रामबिलास शर्मा ने कहा कि कॉंग्रेस का इतिहास इतना गंदा है कि काँग्रेस उसे खुद नहीं बता सकती।
उन्होने कहा कि कॉंग्रेस की कर्नाटक में आतंकवाद से प्यार मोहब्बत जाग गई, इसलिए पीएफआई पर पाबंदी हटाकर बजरंग दल पर कॉंग्रेस ने पाबंदी लगाने को कहा है। रामबिलास शर्मा आज रेवाड़ी में एक ट्रस्ट कि लैब का उद्घाटन करने पहुँचे थे।