Loading...

Bhojpuri Song: रानी चटर्जी और समर सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, देखिए वायरल गाना

Rani Chatterjee and Samar Singh's romantic chemistry created a stir

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। इस बार चर्चा में है उनका सुपर रोमांटिक गाना ‘हमके लागे बड़ी लाज’, जो फिल्म ‘सौगंध भोलेनाथ की’ से है। यह गाना रानी और समर सिंह की केमिस्ट्री से भरपूर है और इसे देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं।

गाने में चांदनी रात का खूबसूरत दृश्य, और उसमें नीली साड़ी में रानी चटर्जी की मौजूदगी गाने को और भी दिलकश बना देती है। रानी अपने ‘पिया जी’ समर सिंह के साथ रोमांटिक पल बिता रही हैं और उनका शर्माना, मुड़-मुड़कर देखना और दिल की बात कहना दर्शकों को अपनी और खींच रहा है।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

रिलीज के बाद से ही इस गाने को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक रानी चटर्जी की ब्यूटीफुल स्क्रीन प्रेजेंस, समर सिंह की सादगी भरी अदायगी, और दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.