Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। इस बार चर्चा में है उनका सुपर रोमांटिक गाना ‘हमके लागे बड़ी लाज’, जो फिल्म ‘सौगंध भोलेनाथ की’ से है। यह गाना रानी और समर सिंह की केमिस्ट्री से भरपूर है और इसे देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं।
गाने में चांदनी रात का खूबसूरत दृश्य, और उसमें नीली साड़ी में रानी चटर्जी की मौजूदगी गाने को और भी दिलकश बना देती है। रानी अपने ‘पिया जी’ समर सिंह के साथ रोमांटिक पल बिता रही हैं और उनका शर्माना, मुड़-मुड़कर देखना और दिल की बात कहना दर्शकों को अपनी और खींच रहा है।
रिलीज के बाद से ही इस गाने को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक रानी चटर्जी की ब्यूटीफुल स्क्रीन प्रेजेंस, समर सिंह की सादगी भरी अदायगी, और दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।