Loading...

Reliance trends: फटी हुई शर्ट बेचने पर रेवाड़ी जिला उपभोक्ता आयोग ने रिलायंस ट्रेंडस पर लगाया ₹15000 जुर्माना

Reliance trends

Reliance trends: मई 2022 में खरीदी थी शर्ट: जिले के बावल कस्बा निवासी सुनील कुमार ने रेवाड़ी में बीएमजी मॉल में स्थित रिलायंस रेंटल लिमिटेड कंपनी के रिलायंस ट्रेंडस से एक शर्ट 1049 में 12 मई 2022 को खरीद की थी। पैकिंग में दी गई शर्ट को जब सुनील कुमार पहनकर अपने ऑफिस गए तो उनके एक एंपलाई ने यह कहते हुए उनका उपहास उड़ाया कि इतनी महंगी शर्ट लाने पर भी यह पीछे से फटी हुई है।

Reliance trends कर्मचारियों ने शर्ट बदलने से किया इंकार  

इसके बाद सुनील कुमार को पता चला कि शर्ट में डिफेक्ट था और पीछे से शर्ट कटी फटी थी। जिस पर सुनील कुमार ने अपने एक रेवाड़ी साथी को रिलायंस ट्रेंडस से शर्ट को बदलने के लिए कहा लेकिन रिलायंस ट्रेंडस के कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और दो दिन बाद शर्ट वापस करने से मना कर दिया।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

जिला उपभोक्ता आयोग में की शिकायत दायर

इसके बाद शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बिल सहित जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी तिवारी से संपर्क किया। जिसके बाद शिकायतकर्ता की ओर से जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दायर की गई। इस शिकायत में खरीदी गई शर्ट की कीमत वापस करने के लिए और जुर्माना लगाने के लिए मांग की गई।

15000 रूपए का जुर्माना

पूरे मामले की सुनवाई करने और शर्ट को देखने के बाद जिला उपभोक्ता आयोग के चेयरमैन संजय कुमार खंडूजा तथा सदस्य डॉ. ऋषि दत्त कौशिक ने अपने संयुक्त निर्णय में रिलायंस ट्रेंडस के इस कार्य को अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के तहत मानते हुए उपभोक्ता को खरीदी हुई शर्ट की कीमत 9% ब्याज सहित वापस करने तथा 15000 जुर्माना की राशि 12% ब्याज सहित वापस देने के आदेश दिए हैं।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.