Loading...

Rewari: पालतु पशु सड़कों पर छोड़े तो होगी कार्रवाई – स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

Rewari Action will be taken if pets are left on the streets

Rewari: स्वास्थ्य मंत्री ने परिवार पहचान पत्र के संबंध में अधिकारियों को सही से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि पीपीपी के लिए प्रशासन की ओर से विशेष कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों व समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा रहा है। उक्त कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं को तय समय सीमा में देना सुनिश्चित करें।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

शहर के नाई वाली फ्लाईओवर के पास रामपुरा रोड पर होने वाले अतिक्रमण का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए तथा चौक का सौंदर्यकरण करने को भी कहा गया। उन्होंने सड़कों पर लग रही रेहड़ियों को निर्धारित किए गए स्थान पर लगवाने के आदेश जिला नगर आयुक्त को दिए। वहीं मसानी बैराज को लेकर हुई समीक्षा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य व सिंचाई विभाग मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि मसानी बैराज में साफ पानी आए और बैराज में एसटीपी का गंदा पानी न जाए।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने सड़कों पर घूम रहे गौ वंश को लेकर संबंधित अधिकारियों को उन्हें गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई गौ वंश पालतु है और उसे सड़कों पर खुला छोड़ा गया है तो संबंधित पशु पालक को चेताया जाए और यदि फिर भी उक्त पशु पालक नहीं मानता है तो नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.