Loading...

Rewari AIIMS: एम्स संघर्ष समिति के सदस्यों ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल का पगड़ी पहना कर किया धन्यवाद

Rewari AIIMS

Rewari AIIMS: रेवाड़ी एम्स संघर्ष समिति के प्रधान जगदीश यादव ने सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डा. बनवारी लाल के प्रयासों से समूचे दक्षिण हरियाणा के लिए कल्याणकारी एवं एम्स संघर्ष समिति के वर्षों का स्वप्न अब जल्द ही साकार होने जा रहा है।

Rewari AIIMS का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से

पत्रकारों से बात करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि एम्स (Rewari AIIMS) का निर्माण दक्षिण हरियाणा की विकास गाथा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। एम्स का ऐतिहासिक निर्माण केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार की तरफ से दक्षिण हरियाणा की आगामी कई पीढ़ियों के लिए उपहार साबित होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार का आमजन को बेहतरीन व उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि वे भालखी-माजरा में बनने वाले एम्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से करवाने लिए प्रयासरत हैं।

हरियाणा सहित अन्य राज्यों को मिलेगा फायदा

माजरा में एम्स (Rewari AIIMS) बनने से क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि एम्स के बनने से रेवाड़ी ही नहीं अपितु रोहतक, झज्जर, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ सहित राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, सीकर और चूरू जिलों को भी फायदा मिलेगा।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

आर्थिक विकास को मिलेगी गति

उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स (Rewari AIIMS) का निर्माण होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतरीन एवं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत होने से जहां आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में एम्स के बनने से जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि एम्स (Rewari AIIMS) का निर्माण क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है, एम्स का शुरूआती कार्य शुरू हो चुका है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अक्टूबर माह तक शिलान्यास कराने की पूरी कोशिश है। उन्होने कहा कि वे निरंतर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सम्पर्क साध रहे हैं। जल्द ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी जिसके बाद जल्द से जल्द टेंडर छोड़े जाएंगे।

एम्स का निर्माण विपक्ष के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दक्षिण हरियाणा के साथ सदैव सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की असमान विकास नीति के फलस्वरूप दक्षिण हरियाणा ढांचागत विकास के मामले में हमेशा पिछड़ा रहा। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि एम्स भूमि का सफलतापूर्वक अधिग्रहण विपक्ष के दुष्प्रचार के विरुद्ध भाजपा सरकार का करारा जवाब है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि विरोधी दलों ने एम्स जैसे मेगा प्रोजेक्ट के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कैप्टन अजय सिंह यादव यहां से 6 बार विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और मौजूदा सरकार के विकास कार्यों को लेकर दुष्प्रचार करने से पहले उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एम्स जैसे किसी प्रोजेक्ट के बारे में क्यों नहीं सोचा। इस अवसर पर एम्स संघर्ष समिति के सभी सदस्यों के साथ खोल ब्लॉक के सभी गाँवों के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.