Loading...

NH-152D: 1 मई से रेवाड़ी-चंडीगढ़ NH-152D से होगा बस का संचालन

NH-152D

NH-152D: हरियाणा राज्य परिवहन, रेवाड़ी द्वारा जन साधारण को सुगम एवं त्वरित बस सेवा प्रदान करने के लिए आगामी 1 मई से रेवाड़ी से चंडीगढ़ वाया 152 डी (NH-152D) एक्सप्रेस हाईवे पर एक बस सेवा का संचालन किया जा रहा है।

यह रहेगा समय

हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो महाप्रबंधक रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस रेवाड़ी से प्रात: 5 बजे, कनीना से प्रात: 5:30 बजे व बुचावास से प्रात: 05:40 पर चलकर एनएच 152 डी (NH-152D) से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में चंडीगढ़ से दोपहर 2 बजे चलकर वाया 152 डी (NH-152D) से रेवाड़ी आएगी। इस बस का ठहराव नांगल मूंदी, सीहा, डहीना, कनीना व बुचावास होगा।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

NH-152D

उन्होंने बताया कि पूर्व में संचालित कोसली से जयपुर वाया डहीना, कुण्ड, माण्ढण, माजरी गण्डाला, बहरोड़ बस सेवा को बहाल कर पुन: गुरुवार 27 अप्रैल से संचालित किया जाएगा जो पूर्व की भांति प्रात: 6 बजे कोसली से चलकर जयपुर के लिए रवाना होगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

 

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.