Loading...

प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 युवकों को लगी 8 गोलियां

rewari crime news

Rewari Crime News : रेवाड़ी में अपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है. आज भी दिनदहाड़े बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ऑफिस में बैठे 2 युवकों को 8 गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी घटना स्थल का जायजा लिया है.

 

रेवाड़ी शहर के पटौदी रोड़ स्थित आईटीआई के पास माँ शीतला प्रोपर्टी के नाम से बनाये गए ऑफिस पर दिनदहाड़े चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक योगेश, रविन्द्र और सचिन तीन लोग इस ऑफिस में बैठे हुए थे. तभी दो बाइक पर सवार होकर आयें 4 बदमाशों ने योगेश और रविन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. और मौके से फरार हो गए.

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

 

वारदात के तुरंत पर घायलों के साथी सचिन ने तुरंत योगेश और रविन्द्र को गाड़ी में बैठाया और अस्पताल में भर्ती कराया. सुचना के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस, सीआईए और डीएसपी मौके पर पहुँचे. थोड़ी देर बाद रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी घटना स्थल का जायजा लिया.

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

पुलिस को मौके से आठ खोल मिले है. छह गोलियां योगेश को लगी है. जबकि डो गोलियां रविन्द को लगी है.  जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. योगेश की हालत नाजुक बनी हुई है.  घायलों के साथी व् प्रत्यक्षदर्शी सचिन ने हमलवारों के नाम भी पुलिस को बताएं है और कहा है कि जमीनी झगड़े के कारण ये वारदात कराई गई है.

 

वहीँ पुलिस का कहना है कि घटना स्थल का जायजा लिया गया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. मामले की जाँच के बाद ही आगे बता पायेंगे कि वारदात किसने की और वारदात के पीछे असल वजह क्या रही. बहराल बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी हुई है और मामले की जाँच कर रही है.

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.